Valentine Week Days 2023 | 7 Days Of Valentine

प्यार और स्नेह से भरपूर वैलेंटाइन वीक डेज की शरुआत रोज डे से होती है जो 7 फेब को मनाया जाता है। यदि आप प्यार में है या फिर आप किसी को पसंद करते है या आप किसी खास को प्रोपोज़ करना चाहते है तो प्रोपोज़ डे ही वह सबसे अच्छा समय है जब आप अपनी भावनाओ और अपने प्यार का इजहार कर सकते है । प्रोपोज़ डे 8 फेब को मनाया जाता है। अगले दिन 9 फेब को चॉकलेट डे मनाया जाता है। जिसमे आप अपने जीवन साथी को चॉकलेट उपहार में देते है । इसके बाद 10th फेब को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। टेडी डे पर अपने जीवन साथी को प्यारा सा सुन्दर टेडी भेजकर उनको स्पेशल फील करना सबसे अच्छा तरीका है इस दिन को सेलिब्रेट करने का । अगला दिन प्रॉमिस डे होता है। जो 11 फेब को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने जीवन साथी के साथ अनंत कल तक साथ रहने के मजबूत वादे करते हुए उनके साथ रोमांटिक समय बिताते है । इसके बाद अगले दो दिन 12th फेब और 13th फेब को हग डे और किस डे मनाया जाता है । जैसा कि इन डेज के नाम से ही पता चलता है कि यह अपने जीवन साथी को गले लगाने और उनपर अपना प्यार बरसाने के दिन है। इसके बाद आता है। वैलेंटाइन वीक डे का अंतिम दिन यानि वैलेंटाइन डे का दिन । वैलेंटाइन डे 14 फेब को आता है और इस प्यार भरे वीक को एक प्यार भरे एंडलेस अहसास के रूप में समाप्त कर देता है। और प्रेमियों को एक मजबूत प्यार भरे रिश्ते में बांध जाता है ।

Leave a Comment