Valentine Week Days 2023 | 7 Days Of Valentine

प्यार और स्नेह से भरपूर वैलेंटाइन वीक डेज की शरुआत रोज डे से होती है जो 7 फेब को मनाया जाता है। यदि आप प्यार में है या फिर आप किसी को पसंद करते है या आप किसी खास को प्रोपोज़ करना चाहते है तो प्रोपोज़ डे ही वह सबसे अच्छा समय है जब आप अपनी भावनाओ और अपने प्यार का इजहार कर सकते है । प्रोपोज़ डे 8 फेब को मनाया जाता है। अगले दिन 9 फेब को चॉकलेट डे मनाया जाता है। जिसमे आप अपने जीवन साथी को चॉकलेट उपहार में देते है । इसके बाद 10th फेब को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। टेडी डे पर अपने जीवन साथी को प्यारा सा सुन्दर टेडी भेजकर उनको स्पेशल फील करना सबसे अच्छा तरीका है इस दिन को सेलिब्रेट करने का । अगला दिन प्रॉमिस डे होता है। जो 11 फेब को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने जीवन साथी के साथ अनंत कल तक साथ रहने के मजबूत वादे करते हुए उनके साथ रोमांटिक समय बिताते है । इसके बाद अगले दो दिन 12th फेब और 13th फेब को हग डे और किस डे मनाया जाता है । जैसा कि इन डेज के नाम से ही पता चलता है कि यह अपने जीवन साथी को गले लगाने और उनपर अपना प्यार बरसाने के दिन है। इसके बाद आता है। वैलेंटाइन वीक डे का अंतिम दिन यानि वैलेंटाइन डे का दिन । वैलेंटाइन डे 14 फेब को आता है और इस प्यार भरे वीक को एक प्यार भरे एंडलेस अहसास के रूप में समाप्त कर देता है। और प्रेमियों को एक मजबूत प्यार भरे रिश्ते में बांध जाता है ।

Valentine Week List 2023 Dates Schedule

What are the 7 days of Valentine? | Valentine Week List 7 to 14 Feb

Get the details of the love days of February month. Eight special days of February from 07 Feb to 14 Feb are called days of love week. This whole week is dedicated to the celebration of love. Take a look at the following table of love week.

Valentine’s Day Week List Including Dates 
7 Days Of Valentine Special Day Valentine Date Calendar Day
1st Day of Valentine Rose Day 07 Feb 2023 Tuesday
2nd Day of Valentine Propose Day 08 Feb 2023 Wednesday
3rd Day of Valentine Chocolate Day 09 Feb 2023 Thursday
4th Day of Valentine Teddy Day 10 Feb 2023 Friday
5th Day of Valentine Promise Day 11 Feb 2023 Saturday
6th Day of Valentine Hug Day 12 Feb 2023 Sunday
7th Day of Valentine Kiss Day 13 Feb 2023 Monday
8th Day of Valentine Valentine Day 14 Feb 2023 Tuesday

Valentine’s Day Week List 2023

7 Days Of Valentine Week:

वैलेंटाइन वीक के वो 7 बेहतरीन दिन : दोस्तों 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन का दिन सबसे खास होता है, लेकिन इससे पहले के 7 दिनों का महत्व भी वैलेंटाइन डे से कम नहीं होता है। हम वैलेंटाइन डे से पहले के 7 दिनों को वैलेंटाइन वीक के रूप में मानते है। लेकिन हमे अक्सर पता ही नहीं होता कि कौन से दिन के बाद कौन सा दिन आता है और वह दिन क्यों खास होता है। आज हम यहाँ इस पोस्ट में जानेंगे कि ये 7 दिन किस तरह से आते है, इनका महत्व क्या है और इन्हे किस तरह से सेलेब्रट्रे किया जाता है ।

1. Rose Day: 07 Feb 2023

दोस्तों वैलेंटाइन डे का पूरा सप्ताह प्यार और रोमांस को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है। इसलिए इस वीक को प्यार के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। वैलेंटाइन वीक के सबसे पहले दिन 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। इस दिन कप्पल एक दूसरे को रोज देते है और उन्हें स्पेशल फील करते है। जैसा कि हम जानते है कि लाल गुलाब प्यार का प्रतिक माना जाता है, इसलिए लोग रोज डे पर लाल गुलाब ही एक दूसरे को देना पसंद करते है।

2. Propose Day: 08 Feb 2023

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है प्रोपोज़ डे यानि 8 फरवरी। 8 फरवरी को मानते है हम प्रोपोज़ डे। यहाँ इस दिन प्रोपोज़ किया जाता है। किसी को मन ही मन चाहने वाले को इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है ताकि वह इस खास दिन पर सामने वाले से अपने प्यार का इजहार कर सके। इस दिन कपल एक दूसरे को प्रोपोज़ करते है, और इस दिन काफी कपल्स की तो बात भी बन जाती है और उनकी प्यार की कहानी शरू हो जाती है।

3. Chocolate Day: 09 Feb 2023

Valentine’s Day is a special occasion to express your love and appreciation to those you care about. On the 3rd day of Valentine’s Week, we celebrate Chocolate Day. On this day, we exchange chocolates to show our love and appreciation for our loved ones. Chocolate Day is typically celebrated on February 9, and it is a day when people exchange chocolates with their loved ones as a symbol of love and affection. Whether it’s a box of chocolates, a delicious chocolate cake, or a homemade chocolate treat, it’s a great way to show someone how much you care. So make sure you take the opportunity to make your loved ones feel special and show your appreciation on Chocolate Day! Chocolate has long been associated with love and romance, and many people consider it to be a sweet and indulgent way to show their affection for someone special.

4. Teddy Day: 10 Feb 2023

Leave a Comment