Speak No Evil (2022) Movie Review | Speak No Evil Review

Speak No Evil, यह एक Danish साइकोलॉजिकल, हॉरर, ड्रामा Movie है जो 09 Sept, 2022 को Shudder पर रिलीज़ की गयी है। इस फिल्म के director Christian Tafdrup और producer Jacob Jarek है। इस मूवी को IMDb पर 6.6/10 की रेटिंग मिली है।

Speak No Evil Movie Details

Movie Name Speak No Evil
Release DateSeptember 09, 2022
GenresDrama, Horror, Thriller
IMDB Rating6.6/10
Original Languages English, Danish, Dutch
Sex & NudityYes, Sex Scene & Nudity Available
Creator / WritersChristian Tafdrup, Mads Tafdrup
DirectorChristian Tafdrup
Music DirectorSune Kølster
Produced ByJacob Jarek
Production CompaniesProfile Pictures, Oak Motion Pictures, Danish Film institute
CertificateNot Rated In the United States
Runtime1 Hour 37 Minutes
Aspect Ratio2.39 : 1
Sound MixDolby Digital
Countries Of OriginDenmark, Netherlands
Filming locationsItaly
CastMorten Burian as Bjørn, Sidsel Siem Koch as Louise,
Fedja van Huêt as Patrick, Karina Smulders as Karin,
Liva Forsberg as Agnes, Marius Damslev as Abel, Hichem Yacoubi as Muhajid

Speak No Evil Movie Storyline

Speak No Evil यह एक Danish साइकोलॉजिकल मूवी है जो Shudder पर रिलीज़ हुई है। इस मूवी में हम देखते है एक Danish Family, Bjorn और उसकी वाइफ Louise की कहानी । Bjorn और उसकी family इटली में समर वेकेशन के दौरान एक Dutch Family से मिलते है और फिर कुछ ही समय में वे उनके दोस्त भी बन जाते है। और कुछ महीनो के बाद वो Dutch Family, Bjorn और उसकी वाइफ को Holland में अपने घर पर inviete करती है। और जब Bjorn अपनी Family के साथ उस Dutch Family के घर जाता है तो वहाँ उसके और उसकी family के साथ क्या अच्छा या बुरा होता है यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस मूवी को ।

Speak No Evil Movie Trailer

Speak No Evil Movie Review

Speak No Evil, इस मूवी को 09 September, 2022 को Shudder पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में हम दो परिवारों को देखते है पहला है Bjorn का परिवार और दूसरा है पैट्रिक का परिवार । Bjorn (Marten Burian) के परिवार में उसकी पत्नी Louise (Sidsel Sim Koch) और उसकी बेटी Agnes (Liva Forsberg) है, तथा Patrik (Fedja van Huêt) के परिवार में Patrik की पत्नी Karin (Karina Smulders) और उसका बेटा Abel (Marius Damslev) है। इन्ही दो परिवारों के बीच यह कहानी चलती है। अब बात करे कि इस मूवी को देखकर मेरा experience कैसा रहा, तो यह मूवी एक बहुत है unique, interesting और horrifying एक्सपीरियंस है । लेकिन यह फिल्म सबके लिए भी नहीं है, क्योकि न तो यह फिल्म सबको समझमे आएगी और न ही सबको पसंद आएगी । अगर आप ऐसी ऑडियंस है जिसको मिर्च मसाले से भरे easy to watch conternt देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है। आप इस फिल्म को देखकर बिलकुल भी अपना समय बर्बाद न करे । लेकिन अगर आपको कुछ अलग और अच्छा देखना पसंद आता है, आप कुछ ऐसा देखना चाहते हो जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे तो यह मूवी आपके लिए है।

इस मूवी की शरुवात से ही आपको पता होता है कि Bijorn और उसकी family के साथ कुछ तो बुरा होगा, अब यह बुरा क्या होगा और बुरा क्यों होगा यह सब जानने के लिए आप इस मूवी को अंत तक देखोगे । इस मूवी में Bijorn और उसकी family के साथ क्या बुरा होगा यह तो आपको पता चल जायेगा, परन्तु यह बुरा क्यों हो रहा है और इसमें गलती किसकी है यह सब आपको खुद समझना पड़ेगा । तो जो लोग यह समझ पायेंगे उनको तो यह मूवी बहुत अच्छी लगेगी परन्तु जो लोग नहीं समझ पायेंगे उनको यह मूवी पसंद नहीं आएगी ।

और अब मैं तारीफ करना चाहूँगा इस फिल्म के Characters की । इस मूवी के सभी Characters की Performances शानदार है, जो सभी दर्शको को मूवी से बांधे रखती है। और जैसे-जैसे यह मूवी आगे बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे आप टेंशन एंड इन्टेन्सिटी को फील करना शरू कर देंगे । और बस यही नहीं इस मूवी मे कुछ ऐसे सीन्स भी आपको इस फिल्म में Characters के बीच देखने को मिलेंगे जोकि आपको Uncomfortable कर देंगे, और फिर जो मूवी के आखिर के 20 से 25 मिनट्स में आपको देखने को मिलेगा वह काफी Disturbing, Sad और Horrifying Experience हो सकता है। बाकि मूवी का म्यूजिक बहुत अच्छा है, Overall Production Quality भी बहुत अच्छी है। अगर हम बात करे इस मूवी के वीक पॉइंट की तो इस फिल्म मे कुछ Issues जरूर है, परन्तु उनके बारे मे बात करने का मतलब यह मूवी आप लोगो के लिए Spoil कर देना होगा, जोकि मैं बिलकुल भी नहीं चाहूँगा । अगर हम रेटिंग की बात करे तो मैं इस फिल्म को रेट करूँगा 8/10, क्योकि मेरी नजर में यह एक worth watching फिल्म है ।और अंत मे मैं आप लोगो से बस इतना ही कहना चाहूँगा की यदि आप लोगो को कुछ अलग, कुछ हटके देखना पसंद है जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे, तो फिर यह फिल्म आप एक बार जरूर देखे, आप इसे एन्जॉय करेंगे । बस हाँ यह फिल्म आप family के साथ नहीं देख सकते क्योकि इस फिल्म मे आपको सेक्स scenes देखने को मिलेंगे और nudity भी देखने को मिलेगी ।

तो आप लोगो को यह मूवी कैसे लगी ? अपने opinions हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये, और इस तरह की और Movies के reviews जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे । हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment