India Vs Pakistan T20 World Cup Match Highlights 23 Oct 2022 | Ind Vs Pak T20 World Cup Match 2022

दोस्तों, पाकिस्तान और भारत के बीच रोमांच की सारी हदे पार कर देने वाले इस महा मुकाबले में विराट कोहली ने अंतिम ओवर में 16 रन बटोरते हुए अपनी अर्ध शतकीय पारी से टीम इंडिया को जीत दिलाई । जी हाँ दोस्तों, भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए इस T20 वर्ल्ड कप के महा संग्राम में भारतीय टीम के गेंद गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से लेकर हार्दिक पंडिया ने मचाया कोहराम । तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के किए कराये पर फिर फेरा पानी । आखिरकार भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने रोमांच की सारी हदे पार कर देने वाले इस मुकाबले में, भारत को जीत तक कैसे पहुंचाया ? ये तो हम आपको बताएंगे ही, साथ ही इस रोमांचक मुकाबले की रोंगटे खड़े कर देने वाली हाईलाइट से भी आपको रूबरू कराएंगे । तो यह जानने लिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पड़े ।

दोस्तों, Melbourne के मैदान पर खेले गए भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले में भारतीय team के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और यह फ़ैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में विरोधी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई । पाकिस्तान की और से पारी की शुरुआत करने के लिए मोहम्मद रिज़वा और बाबा आज़म मैदान पर आए और दोनों बल्लेबाज़ ने मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की । लेकिन यह कोशिश भारतीय गेंदबाजो ने पूरी तरीके से बेकार कर दी, क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ी भी आज जम कर तैयार होकर मैदान में उतरी थी । जी हाँ, दोस्तों पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मात्र एक रन दिया, लेकिन दूसरे over में अर्शदीप सिंह ने खौफनाक गेंदबाज़ी करते हुए तहलका ही मचा दिया । अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर विरोधी team के कप्तान बाबा आज़म को बिना खाता खोले गोल्डन डक के रूप में एल बी डब्लू आउट करके वापस भेज दिया, और जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए मसूद आए । दूसरी तरफ से शानदार गेंदबाज़ी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने विकेट तो नहीं लिया परंतु पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव लगातार बनाकर रखा, जिस कारण से एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने विकेट लेकर भारत को जश्न मनाने का मौका दिया । आपकी बारी अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिज़वान को 12 गेंद पर एक चौके की मदद से मात्र चार रन बनाने के बाद ही Boundary पर खड़े भुवनेश्वर कुमार के हाथों बाउंसर पर कैच आउट करा दिया । जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने इफ्तेखार अहमद आए, अब दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम शरू किया और वहाँ पावर प्ले में 32 रन पाकिस्तान ने बनाए, और इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 76 रनो की साझेदारी कर दी । यहाँ इफ़्तेख़ार अहमद का तूफान देखने को मिला और जिन्होंने पहले सत्ताईस गेंदों पर 24 runs बनाए लेकिन अगली पांच गेंद केअंदर इफ्तेखार अहमद ने चार छक्कों की मदद से 27 रन बटोर कर अपना अर्ध शतक 32 गेंदों पर पूरा कर लिया । लेकिन अब विकेट निकालने के लिए मुहम्मद शमी को कप्तान रोहित शर्मा ने बुला लिया । जहां मोहम्मद शमी ने तेहरवे ओवर में इफ्तेखार अहमद को 34 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 5 रन बनाने के बाद LBW आउट कर दिया और भारत की मुकाबले में वापसी कराई । जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उप कप्तान शादाब खान ऊपर आ गए, लेकिन आज वो भी ज़्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और 6 गेंदों पर मात्र 5 रन बनाकर अगले over में हार्दिक पंडिया की गेंद पर सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट हो गए । जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए हैदर अली आये, लेकिन इसी over में हैदर अली भी चार गेंद पर दो रन बनाकर हार्दिक पंडिया की गेंद पर सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट हो गए । अब यहाँ हार्दिक पंडिया ने मुस्कुरा कर इसका जश्न मनाया । जिसके बाद बल्लेबाजी करने मोहम्मद नवाज़ आए जिसे हार्दिक पंडिया ने अपने अंतिम ओवर में यानि कि सोलहवे ओवर में दो चौके खाने के बाद विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया । मोहम्मद नवाज़ ने 6 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 9 रन बनाये । जिसके बाद बल्लेबाजी करने आसिफ वाली आए, लेकिन बाउंसर का सामना करने में आसिफ अली असमर्थ रहे और 17 वे ओवर में तीन गेंद पर दो रन बनाने के बाद विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हो गए । जिसके बाद बल्लेबाजी करने आफरीदी आए । तो दूसरी तरफ मसूद ने भारतीय गेंदबाजी का डट कर सामना करते हुए अपना अर्ध शतक पूरा किया, लेकिन पारी के अंतिम ओवर में आफरीदी आठ गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के द्वारा caught and bowled हो गए । और पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में कुल 159 रन 8 wicket के नुकसान पर बनाए ।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और K L Rahul ने की । दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार शुरुआत देने की कोशिश करी, परंतु K L Rahul दूसरे ही ओवर में नसीम शाह के द्वारा चार रन बनाने के बाद inside edge के द्वारा clean bold हो गए । जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए विराट कोहली आए । लेकिन जिस तरीके से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ काफी ज़्यादा परेशानी में दिखाए दे रहे थे उसी तरह से भारतीय बल्लेबाजों को भी रन बनाने में काफी ज़्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा था । जिसके कारण तीसरे ओवर में Haris Rauf ने कप्तान रोहित शर्मा को चार रन बनाने के बाद अहमद के हाथों शानदार कैच के द्वारा आउट कर दिया । जिसके बाद बल्लेबाजी करने सूर्य आए और उन्होंने आते ही चौंक के साथ अपना खाता खोल लिया, और दिखा दिया कि इनका पाकिस्तान के खिलाफ भी अंदाज़ कुछ खतरनाक ही होने वाला है । लेकिन सूर्या ज़्यादा देर तक आगे टिक नहीं पाए और उन्हें पावर प्ले के अंतिम ओवर में Haris Rauf के द्वारा मोहम्मद रिज़वान के हाथों में कैच आउट करवा कर वापस भेज दिया गया, और जिसके बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न का माहौल बना । सूर्य ने 10 गेंदों पर दो चौको की मदद से कुल 15 रन बनाये । इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए अक्षर पटेल आये लेकिन वह विराट कोहली के साथ मिसकम्युनिकेशन के चलते मात्र 2 रन बनाकर रन आउट हो गए । और अब बल्लेबाज़ी करने के लिए हार्दिक पंडिया आए । इस समय भारतीय टीम की स्तिथि काफी ख़राब हो चुकी थी, उसके 4 विकेट मात्र 31 रन पर गिर चुके थे । लेकिन अब हार्दिक पंडिया और विराट कोहली ने कुछ इस कदर पारी को संभाला, जिसको देख सभी लोग हैरान हो गए । जी हाँ दोस्तों ये दोनों बल्लेबाज मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए अंत तक डेट रहे । पारी के 12 वे ओवर में मुकाबला बदलता हुआ दिखाई दिया, जहाँ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मोहम्मद नवाज को 3 छक्के जड़ दिए । लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया । अब जीत के लिए भारतीय टीम को 4 ओवर में 54 रनो की आवश्यकता थी।

17 वे ओवर में नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन दिए, लेकिन अगले ओवर में विराट कोहली ने 45 गेंदों पर अपना अर्ध शतक पूरा किया और इसी ओवर में 17 रन बटोरे । लेकिन अभी भी भारत को जीत के लिए अभी 2 ओवर में 31 रनो की जरुरत थी । इसके बाद पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करने आये Haris Rauf के ओवर में विराट कोहली ने 2 छक्के लगा दिए । लेकिन अभी भी जीत के लिए भारतीय टीम को 16 रनो की आवश्यकता थी । ऐसे में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज़ आये, जिनकी पहली ही गेंद पर हार्दिक पंडिया 37 गेंदों में 109 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रनो की पारी खेलकर अपना कैच बाबर आज़म को दे बैठे। और अब मुकाबला एक बार फिर फस चुका था । जिसके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आये । अब भारत को जीत के लिए 5 गेंदों पर 16 रनो की आवश्यकता थी । ऐसे में स्ट्राइक दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को दे दी, और विराट कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाया, साथ ही यह बॉल, नो बॉल निकली, जिसके चलते भारत को जीत के लिए 3 गेंदों पर 5 रनो की आवश्यकता रह गयी, लेकिन अब फ्री हिट पर 3 रन और आ गए । जिसके बाद जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे । ऐसे में अंतिम ओवर की 5 वी गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन के स्कोर पर रन आउट हो गए । इसके बाद बल्लेबाजी करने Ravichandran Ashwin आये, इस समय एक गेंद पर 2 रनो की आवश्यकता थी । अब यहाँ गेंदबाज ने दिशाहीन गेंद डाल दी, जिसके कारण मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया, और अब इंडियन टीम को जीत के लिए अंतिम गेंद पर केवल एक रन की आवश्यकता थी और इस एक रन को बनाकर Ravichandran आश्विन ने टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई । तो दूसरी तरफ इस मैच के हीरो विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 154 के स्ट्राइक रेट के साथ 82 रनो की नाबाद पारी खेली, और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई ।

तो दोस्तों आपको क्या लगता है भारतीय टीम की तरफ से किस खिलाडी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ? हमे अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये । धन्यवाद ।

Leave a Comment