India 1st T20 Playing 11 Against Pakistan 2022 For T20 World Cup 2022 | Ind Vs Pak 2022 Playing 11

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है और भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ super 12 राउंड में 23 October को खेला जायेगा । यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन भारतीय समय अनुसार यह दोपहर 1 बजकर 30 मिनट्स पर शुरू होगा। भारत के दोनों warm-up मुकाबले खत्म हो चुके हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत ने जीत हासिल की । रोहित शर्मा ने Playing 11 में कहीं ना कहीं काफी ज़्यादा बदलाव किया है, और जिसकी तस्वीर भी उन्होंने बता दी है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ Team India की Playing 11 टीम। कप्तान रोहित शर्म कुछ बड़े बदलाव कर रहे हैं गेंदबाजी में, और बल्लेबाज़ी में भी । ये बदलाव क्या होने वाले है ? यह हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं, कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की Playing 11 क्या रहने वाली हैं जो 23 अक्टूबर को इस T20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलने वाली है।

तो जी हाँ, हम बात कर रहे हैं T20 World Cup 2022 की । Team India का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 october को खेला जाएगा । इससे पहले Team India ने Australia के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला खेला, जहाँ जीत हासिल की, और दूसरा मुकाबला New Zealand के खिलाफ भी खेला गया, जिसमे में भारत को जीत ही मिली । लेकिन इन दोनों मुकाबलों के बाद team India की playing 11 को लेकर, टीम इंडिया में काफी ज़्यादा उथल पुथल देखने को मिली । रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस मैच में बहुत ज़्यादा experiment किए, जिसके बाद T20 World Cup से पहले रोहित ने एक बड़ा बयान दिया है । रोहित का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ Playing 11 हम पहले से ही decide कर चुके हैं, और रोहित ने उसकी तस्वीर भी साफ कर दी है । और वही आज की इस पोस्ट में हमआपको बताने वाले हैं कि क्या रहेंगी टीम इंडिया की Playing 11 . लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि रोहित ने कहा कि टॉस के दौरान अचानक टीम इंडिया की Playing 11 decide करना, यह उनका rule में नहीं है । रोहित ने कहा कि वह पहले से जानते है कि उनकी टीम कि playing 11 क्या है । लेकिन उससे पहले हम आपको यह भी बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2022, team India के लिए बहुत important है । Important इसलिए है क्योकि भारत को पाकिस्तान से बदला जो लेना है और इस बार का world cup अपने नाम करना है । तो अब अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ भारत की t20 playing 11 क्या होगी ? इस बारे में बात करे, तो अब हमे टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बहुत जयादा बदलाव देखने को मिलने वाले है । ये बदलाव क्या हो सकते है, वो हम एक एक करके जान लेते है। सबसे पहले बात करते है opening battle के बारे में, तो कप्तान रोहित शर्मा जोकि opening में प्रबल दावेदार है, opening के लिए जाने जाते हैं । रोहित शर्मा Hitman के नाम से मशहूर खिलाडी है । कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर इस बार ना केवल कप्तानी का दबाव रहेगा बल्कि बैटिंग से भी कहीं ना कहीं team इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने का दबाव रहेगा । Opening ही होती हैं जो आपको और आपकी team को जीत की नींव डाल कर देती है, और रोहित शर्मा यह काम करना बखूबी जानते हैं । इन्होंने T20 में चार शतक भी लगाए हैं । तो यह कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा opening में विस्फोटक अंदाज़ में शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं । और हाल ही में K L Rahul ने भी अपनी form में वापस लौटने के संकेत दे दिए है । K L Rahul को classic बल्लेबाज़ कहा जाता है, वह लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते है, जो कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे और उसके बाद कुछ match खेले लकिन form में नहीं थे । लेकिन अब यह खिलाड़ी तैयार है । इसलिए opening battle, कप्तान रोहित शर्मा और K L Rahul के साथ में रहने वाली है

बात करते हैं तीसरे पायदान की तो तीसरे पायदान पर नाम रन मशीन विराट कोहली का आता है । इन्होंने Asia cup में धुआँधार और विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की, वहाँ से T20 में इनकी form वापस लौट चुकी है । बड़े मैचों के यह खिलाड़ी है । T20 वर्ल्ड कप में इनके आकड़े और average तो कमाल के हैं, इसीलिए कहा जा सकता है कि यह बड़े मैचों के खिलाड़ी है । पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का record लाजवाब रहा है । पाकिस्तान के गेंदबाजो में कोहली का ही खौफ समाया रहता है । इसीलिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे पायदान पर विराट कोहली का खेलना तय हैं । चौथे पायदान पर अब team India को युवराज सिंह के बाद अगर कोई बल्लेबाज़ मिला है जो middle order में आकर, धुआँधार पारी खेल सकता है, तो वह केवल सूर्य कुमार यादव है । सूर्य कुमार यादव हालांकि अभी तक बड़े मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं । चाहे आप T20 वर्ल्ड कप 2021 देख ले या फिर एशिया कप देख ले, सूर्य कुमार यादव की परफॉरमेंस अच्छी नहीं रही है । लेकिन इस बार हम उम्मीद करेंगे कि ना केवल पाकिस्तान के खिलाफ बल्कि पूरे world कप में इनका बल्ला आग उगलता हुआ नज़र आना चाहिए, और इसीलिए कहा जा सकता है कि T20 वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव, जो टीम इंडिया के मिस्टर 360 degree है और मैदान के हर कोने में run बनाना जानते हैं, चारों ओर छक्के लगाना यह जानते हैं, इनका कोई विकल्प नहीं है, इसलिए सूर्य कुमार यादव का चौथे पायदान पर खेलना तय हैं । पाँचवे पायदान की बात करते है तो नाम हार्दिक पंडिया का आता है । हार्दिक पंडिया जो एक विस्फोटक बल्लेबाज है और अपने बल्ले से मैच को अच्छे से फिनिश करना जानते हैं, अब वह गेंदबाज़ी में भी अपने तेवर दिखाने लग गए हैं । साथ में Australia की तेज पीचे भी इनके लिए मददगार साबित होने वाली है । हार्दिक पंडिया कमाल की form में है । पिछले कुछ समय से यह चोट से जूझ रहे थे लेकिन उसके बाद जैसे ही वापसी करी तो तुरुप के इक्के बन गए । हार्दिक पंडिया team इंडिया के लिए match winner खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आये हैं । हार्दिक पंडिया ज़रूरत पड़ने पर रनो का अम्बर लगा सकते है, तो ज़रूरत पड़ने पर विकेटों को झटक भी सकते हैं । इसीलिए पांचवे पायदान पर हार्दिक का कोई विकल्प नहीं है । छटवे पायदान पर दिनेश कार्तिक प्रबल दावेदार बने हुए हैं । पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा भी दिनेश कार्तिक को ही प्राथमिकता दे रहे हैं, और ऋषभ पंत को playing 11 से बाहर कर रहे हैं । मतलब साफ है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से दिनेश कार्तिक से ही T20 World cup में और पाकिस्तान के खिलाफ finishing करवाना चाहते है । दिनेश कार्तिक वह खिलाड़ी है जो एक वक्त तो retirement तक आ गए थे । आईपीएल में RCB से इन्होने वापसी की, और उसके बाद जब भी टीम इंडिया में मौके मिले, इन्होने मौके पर चोका मारा है, और कहा जा सकता है कि अपनी मेहनत ओर लगन से इन्होंने मैच को finish करने की दावेदारी हासिल की है । दिनेश कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और शानदार form में हैं, इसलिए इनका छटवे पायदान पर खेलना तय है । आल राउंडर की बात करें तो सातवे पायदान पर आपको अक्षर पटेल देखने को मिलेंगे । अक्सर पटेल वो गेंदबाज हैं जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं और wicket taker गेंदबाज है । अक्षर पटेल रनो पर इतना ज़्यादा अंकुश लगाते हैं कि इन्हें कंजूस गेंदबाज भी कहा जाता है, लेकिन ज़रूर पढ़ने पर यह बल्लेबाज़ी में अभी अपने जलवे दिखा सकते है । इसीलिए कहा जा सकता है कि सातवे पायदान पर अक्षर पटेल का खेलना तय हैं ।

लेकिन अब बात करेंगे चार गेंदबाजो के बारे में, और यहीं पर जो सबसे बड़ी गुत्थी है वह सुलझी हुई नहीं है । क्योंकि यहाँ पर गेंदबाजी में किन्हे मौका मिलेगा यह देखे वाली बात होगी । अगर स्पिन department की बात करे तो कहा जा रहा है कि U G Chahal स्पिन गेंदबाजी के प्रबल दावेदार है । U G Chahal वह खिलाड़ी हैं जो wicket taker गेंदबाज़ है, लेकिन वह रनो के मामले में थोड़े खर्चीले है । U G Chahal में क्षमता है कि वह विकेट्स का गुच्छा लगा सकते है। U G Chahal बल्लेबाज को ललचाते है, अब या तो उनकी गेंद पर 6 जायेगा या फिर उस बल्लेबाज का विकेट आएगा, दोनों में से एक होगा और यह गेंदबाज वही है जो ऐसा कर सकते हैं । इसीलिए इनका खेलना तय हैं । अब बात करते हैं तीन तेज गेंदबाज़ की, तो अब Mohammed Shami ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में आकर के practice मुकाबले में छह गेंद पर तीन विकेट्स अपने नाम किए, तो मोहम्मद शमी की वापसी तय मानी जा रही है ।इनके साथ में कौन है ? यह बात अभी साफ नहीं है। अगर अर्शदीप सिंह कि बात करे तो यहाँ पर Arshdeep Singh का खेलना तय है, क्योंकि वह डेथ ओवर के कमाल के गेंदबाज़ है । इनसे डेथ ओवर में बड़ी उम्मीद की जाती है, क्योंकि इनकी yorker बड़ी सटीक होती है । अब यदि अर्शदीप सिंह खेलते है तो सवाल यह उठता है कि क्या भुवनेश्वर कुमार को भी मौका देना चाहिए ? तो इस सवाल का जवाब मिल चुका है, इस सवाल के जवाब में Harshal Patel को बाहर बैठना पड़ सकता है । मोहम्मद शमी की जिस तरह से वापसी हुई है, उसने हर्षल पटेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । हर्षल पटेल form और लय में नहीं है और अब भुवनेश्वर कुमार जोकि शुरुआत में swing ball से wicket टेकर बन जाते हैं, इसलिए उनके गेंदबाजी में एक बहुत बड़ी प्रबल दावेदारी रहेगी। तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी आपको दिखेंगे ही, साथ ही हर्षदीप सिंह इनके साथ में आपको दिखने वाले है ।

Leave a Comment