IND vs ZIM T20 World Cup Match Full Highlights

FIFA WORLD CUP 2022 QATAR : फुटबॉल का यह वर्ल्ड कप बाईसवाँ एडिशन होगा वर्ल्ड कप का, खेला जायेगा यह क़तर में । ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई अरब देश एक वर्ल्ड कप होस्ट करेगा । वैसे तो वर्ल्ड कप जून के महीने में शरू हो जाता है लेकिन क्योकि क़तर में बहुत ज्यादा गर्मी होती है जून के महीने में इसी लिए यह ऐसा पहला वर्ल्ड कप होगा जोकि विंटर सीजन में खेला जायेगा । शरू होगा यह 20 नवंबर को और इसका फाइनल मैच खेला जायेगा 18 दिसंबर को । इस वर्ल्ड कप में टोटल 32 टीम खेलेंगी। और क़तर एकलोता वह देश है जोकि पहली बार कोई फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेलेगा । जी है दोस्तों क़तर को छोड़कर बाकि सारी टीम पहले वर्ल्ड कप खेल चुकी है, और क़तर इस वर्ल्ड कप में अपना debut करेगा । 32 टीमों के साथ खेले जाने वाला यह वर्ल्ड कप आखरी वर्ल्ड कप होगा क्योकि इसके बाद जितने भी वर्ल्ड कप होंगे 2026 से उनमे टोटल 48 टीम्स खेलेंगी । होस्ट नेशन क़तर को छोड़कर सभी इकठी टीम्स ने इसके लिए क्वालीफाई राउंड के थ्रू क्वालीफाई किया था । और जर्मनी वो पहला देश बना था जिसने क्वालिफिकेशन में थ्रू 11 अक्टूबर 2021 को इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था ।

FIFA WORLD CUP TOURNAMENT FORMAT 2022

वर्ल्ड कप की तरह इसमें भी same फॉर्मेट use होगा और 32 टीम्स को 8 ग्रुप में डिवाइड कर दिया गया है। हर ग्रुप में 4 टीम्स मिलेंगी । टॉप two teams जिनके सबसे ज्यादा पॉइंट्स होंगे वो राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वॉलिफॉय करेंगे । अगर किसी दो टीम्स का tai हो जाता है यानि दो टीम्स के same points हो जाते है, तो जिसका सबसे अच्छा goal differnece होगा, वो क्वालीफाई कर जायेगा, यानिकि जिस टीम ने ज्यादा goal किये है और काम Concede किये है, तो जिसका goal differnece ज्यादा होगा वो क्वालीफाई हो जायेगा । अब यह बात करते है कि यदि दो टीमों का goal differnece भी same रहे तो क्या होगा ?, तो उन टीम्स के नंबर ऑफ़ गोल्स देखेंगे । For example अगर एक टीम ने जिसने 10 goals किये है और 5 गोल्स Concede किये है तो उनका 5 Goal differnece है । दूसरी टीम है जिसने 15 गोल्स किये है और 10 goals Concede किये है, तो इनका भी 5 का goal differne है, तो दूसरी टीम ने 15 गोल किये है वो अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी ।

EMBLEM OF FIFA WORLD CUP 2022?

इस वर्ल्ड कप का Emblem यानि Logo 3 September 2019 को launch कर दिया गया था । इसका एंब्लेम कुछ आठ के कलर का लगता है और इसे इस लिए सेलेक्ट किया गया है क्योकि यह वर्ल्ड कप 8 स्टेडियम में खेला जाएगा । इसके बाद 30 मार्च 2022 को वर्ल्ड कप के ऑफिसियल मैच बॉल लांच कर दी गयी जिसका नाम है Al Rihla . Al Rihla का मतलब है The Journey . Adidas ने यह बॉल बनायीं है जो की FiFa का ऑफिसियल पार्टनर है, इसलिए हर बार वर्ल्डकप के लिए ऑफिसियल मैच बॉल एडिडास ही बनता है । और यह एक पहली बॉल है जिसके अंदर एक सेंसर भी लगा होगा, और इस सेंसर की मदद से बॉल को ट्रैक किया जायेगा कि किस वक़्त बॉल कहाँ पर थी । इसके ठीक दो दिन बाद 01 अप्रैल 2022 को वर्ल्ड कप का ऑफिसियल Mascot भी launch कर दिया गया, जिसका मतलब है Laeeb. Laeeb एक Arabic word है जिसका मतलब है सुपर स्किल्ड प्लेयर यानि कि ऐसा प्लेयर जो बहुत ही ज्यादा स्किलफुल है ।

Broadcasting Rights of FIFA World Cup 2022

अगर हम वर्ल्ड कप के ब्राडकास्टिंग राइट्स के बारे में बात करे तो काफी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अलग अलग देश से बहुत ही बड़ी बड़ी बोलियाँ लगाती है इसके राइट्स खरीदने के लिए । अगर हम इंडिया की बात करे तो इंडिया में वर्ल्ड कप के ब्राडकास्टिंग राइट्स viacom18 के पास है, और इससे पहले इसके राइट्स सोनी के पास थे, लेकिन इस बार viacom ने सोनी को हारते हुए 450 करोड़ रूपये में ब्रॉडकास्ट की डील finalized की है। यानिकि इस बार इंडिया में आप यह वर्ल्ड कप देख पायेंगे Sports 18 चैनल पर, और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी Voot पर क्योकि Voot OTT platform है viacom का , तो यहाँ पर आप वर्ल्ड कप कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते है।

FIFA World Cup 2022 Prize Money

अगर हम इस वर्ल्ड कप के विनिंग प्राइज के बारे में बात करे तो यह वो वर्ल्ड कप है जिसमे अब तक का सबसे ज्यादा विनिंग अमाउंट दिया जायेगा । जो टीम इस वर्ल्ड कप को जीतेगी वो ले जाएगी 325 करोड़ रूपये, और जो टीम सेकंड प्लेस पर रहेगी उसे मिलेंगे 232 करोड़ रूपये ।

फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक टोटल 21 एडिशन्स हो चुके है लेकिन सिर्फ 8 ही टीम्स इसको अब तक जीत पायी है। जिसमे ब्राज़ील ने 5 बार सबसे ज्यादा टाइटल जीते है । ब्राज़ील एकलौती वह टीम है जिसने सरे के सरे वर्ल्ड कप खेले है और 109 matches में अब तक इन्होने कुल 229 गोआल किये है । जर्मनी दूसरे नंबर पर है, 19 वर्ल्ड कप में इन्होने 109 matches में 226 Goals किये है । इसके साथ अगर जर्मनी ज्यादा Goals करती है तो हो सकता है कि वह ब्राज़ील का रिकॉर्ड भी तोड़ दे इन टर्म्स ऑफ़ मोस्ट गोल्स । तो क्या लगता है आपको, क्या जर्मनी इस बार वर्ल्ड कप में ब्राज़ील का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ? कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ।

तो दोस्तों यह थी इनफार्मेशन FiFa world Cup 2022 के बारे में । मुझे आशा है कि यह पोस्ट आपको इन्फोर्मटिवे लगी । अगर आप कुछ और जानना चाहते है फीफा वर्ल्ड कप के बारे में तो आप हमसे पूछ सकते में नीचे कमेंट बॉक्स में । मैं कोशिश करूँगा आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की ।

Leave a Comment