Echo एक Mystery, Thriller सीरीज है जो Netflix पर रिलीज़ हुई है। इस सीरीज में कुल 7 एपिसोड है और इसका हर एपिसोड लगभग 40 minutes का है। यह एक लिमिटेड सीरीज है जिसके seasion 1 में ही कहानी का अन्त कर दिया गया है, इसलिए आपको इस कहानी के seasion 2 का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है।
Echoes Series Details
Series Name | Echoes |
Release Date | August 19, 2022 |
Genres | Drama, Mystery, Thriller, US TV Shows |
IMDB Rating | 5.9/10 |
Episodes | 7 |
Original Language | English |
Sex & Nudity | Adult Scenes Available |
Creator / Writer | Vanessa Gazy |
Director | Kat Candler, Li Lu, Anna Mastro, Valerie Weiss |
Music Director | Brendan Angelides |
Producer | Vanessa Gazy, Brian Yorkey, Imogen Banks, Quinton Peeples |
Production Companies | Endemol Shine Australia, Netflix |
Official Site | Official Netflix |
Certificate | TV-MA |
Runtime | 5 hours 26 minutes |
Aspect Ratio | 16:9 HD |
Sound Mix | Dolby Atmos |
Countries Of Origin | Australia, United States |
Cast | Michelle Monaghan, Matt Bomer, Jonathan Tucker, Daniel Sunjata, Ali Stroker, Karen Robinson, Celia Weston, Gable Swanlund, Rosanny Zayas, Michael O’Neill |
Echoes Netflix Series Storyline
इस सीरीज में हम Leni और उसकी बहन Gina की कहानी देखते है। Leni और Gina दो हमशकल बहाने है जो इतनी ज्यादा identical है कि कोई भी उनके बोलने के तरीके, उनके व्यवहार, उनके हेयर कट और उनके छोटे छोटे बॉडी मार्क्स तक से उनमे अंतर नहीं बता सकता है। वे दोनों बिलकुल एक जैसी लगती है। ये दोनों बहाने बचपन से ही अदला बदली ( swapping ) का खेल खेलती आ रही है। मतलब Leni, Gina बन जाती है और Gina, Leni परन्तु Gina की लाइफ में मुश्किलें उस समय शुरू हो जाती है जब एक दिन अचानक Lena कही लापता हो जाती है और फिर Gina को अपने इस अदला बदली के खेल की वजह से बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और फिर कहानी में क्या कुछ होता है यह जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को ।
Echoes Mini-Series Trailer
Review of Echoes on Netflix
Echoes, एक Missing Person की एक सर्च Story है। इसमें दो बहने है Leni और Gina, ये दोनों किरदार एक ही लड़की ने Play किये है जिसका नाम है Michelle Monaghan. इस सीरीज की जो कास्टिंग है वो बहुत अच्छी है क्योकि इसमें जो रोल निभाये गए है वो काफी अच्छे से निभाये गए है। Echoes सीरीज में दिखाया गया है कि Leni और Gina के बचपन में, उनकी बहुत early life में कुछ ऐसा हुआ होता है जिसकी वजह से ये दोनों decide करती है कि ये अपनी लाइफ को swap करेंगी । ये दोनों लाइफ swapping का क्यों decide करती है यह एक मिस्ट्री है जो काफी बड़ी है। इसके बाद जो उनका life stage है वो कई तरीके से गुजरता है। इसमें teen age भी आती है और अब जो वर्तमान समय चल रहा है वो भी आता है। सब कुछ बढ़िया चल रहा था जब तक कि इनमे से एक लड़की लापता नहीं हुई थी और यही से Mysteries का box खुल जाता है। और आपको अब समझ नहीं आता है कि इस कहानी में कौन सी लड़की Leni है और कौन सी Gina है और इनमे से कौन लापता हुई है, तथा किसकी लाइफ ज्यादा disturbed हो गयी है। तो यह जो mystery तैयार कि गई है वो धीरे-धीरे चलती है और इसमें आपको काफी मजा आता है। लेकिन यह सीरीज आपको काफी patience के साथ देखनी होगी, आप इसको जरा सा भी skip नहीं कर सकते, नहीं तो आपको इस स्टोरी को समझने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। अब इस सीरीज में कौन गायब हुआ है और वह मिल पायेगा या नहीं मिल पायेगा ? यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को । क्या वह मिल पायेगी ?

इस सीरीज में Natural Beauty को अच्छे से इस्तेमाल किया गया है, लेकिन VFX वगैरा जो 5th एपिसोड और लास्ट एपिसोड में use किये गये है वो आपको थोड़ा सा अजीब या अटपटा लगेंगे । Production Quality उस Sense में इतनी ज्यादा बढ़िया नहीं है। ऐसा लगता है प्रोडक्शन क्वालिटी पर थोड़ा सा काम पैसा खर्च किया गया है, और इस सीरीज का म्यूजिक भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि यह नया है। यह म्यूजिक आपको पहले से ही किसी मिस्ट्री या थ्रिलर मूवी में सुना हुआ लगेगा । बाकि इस शो में जो आस पास के Characters है उनके रोल काफी अच्छे है। अगर हम स्टोरी के हिसाब से देखे तो यह काफी dragged है। इसको 7 एपिसोड चाहिए है नहीं थे, इसे हमारे हिसाब से केवल 4 एपिसोड कि ही आवश्यकता थी । साथ ही इस Echoes Series की प्रोडक्शन क्वालिटी को इम्प्रूव किया जा सकता था । लेकिन फिर भी यह सीरीज देखने लायक है, क्योकि इसके अंदर जो रीज़न ऑफ़ स्वैपिंग, पुरानी जिंदगी का जो केस होता है और जो मिस्ट्री होती है उसे काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इस मूवी को हम रेटिंग के हिसाब से 06/10 दे सकते है । बस आपको इस मिनी सीरीज को एन्जॉय करने के लिए इसे थोड़ा ध्यान से देखना होगा, इसे आप जल्दी बजी में नहीं देख सकते ।
तो दोस्तों आपको यह सीरीज कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस तरह की और सीरीज के रिव्यु जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे । हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।