Devil In Ohio Season 1 2022 Review

Devil In Ohio यह एक अमेरिकन Suspense, Mystery और Thrillerसीरीज है जो Netflix पर रिलीज़ हुई है। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड है और इसका हर एपिसोड 40 से 45 Minutes बीच है। यह एक Limited Series है जिसके Seasion 01 में ही कहानी का End कर दिया गया है, इसलिए आपको इस कहानी के Seasion 02 का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है।

Devil In Ohio Series Details

Series NameDevil In Ohio
Release DateSeptember 2, 2022
GenresDrama, Horror, Mystery, Thriller
IMDB Rating5.9/10
Episodes8
LanguageEnglish
Sex & NudityNone ( Only a Few Kissing Scenes )
Creator / WriterDaria Polatin
DirectorAndrew Wilder, Rachel Miller, Daria Polatin
Music DirectorWill Bates
CinematographyCorey Robson
ProducerRachel Miller, Andrew Wilder, Daria Polatin, Jadene Stojak Babcock, Ian Hay
ProductionHaven Entertainment, Netflix
Official SiteOfficial Netflix
CertificateTV-MA (16+)
Runtime5 Hours 56 Minutes
Aspect Ratio16:9 HD
Sound MixDolby Digital, Dolby Atmos
Countries Of OriginUnited States, Canada
CastEmily Deschanel, Sam Jaeger, Gerardo Celasco, Stacey Farber, Alisha Newton, Tahmoh Penikett, Madeleine Arthur, Keenan Tracey, Samantha Ferris, Bradley Stryker, Marci T. House, Ty Wood, Djouliet Amara, Naomi Tan, Xaria Dotson, Eva Bourne, Jason Sakaki, Evan Ellison

Devil in Ohio Mini-Series Storyline

इस सीरीज में Dr Suzain की कहानी दिखाई गयी है जो अपनी एक पेशेंट जिसका नाम Mae है और जो एक मिस्ट्रियस कर्ड से बचकर भागी है, उसे कुछ टाइम के लिए Dr Suzain अपने घर पर ले आती है। लेकिन Dr Suzain का Mae को अपने घर लाने से उसका अपना परिवार एक बड़े खतरे में फस जाता है, तो आखिर अब यह खतरा क्या है ? और Mae असल मे है कौन ? और उसका पास्ट क्या है ? यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को।

Devil in Ohio TV Series Trailer

Review About Devil in Ohio

इस सीरीज का ट्रेलर देखकर लग रहा था कि शायद हमे एक अच्छी mystrious thriller सीरीज देखने को मिलने वाली है, लेकिन यह सीरीज viewers को काफी disapoint करती है। यह show ज्यादातर एक long और boring experience देता है। इस शो में जो mystery है Mae के character से जुडी, वो starting में इस show में काफी interest develop कर देती है और Mae का करैक्टर भी आपको काफी interesting लगता है और इसी वजह से आप उसके बारे में और जानना चाहते है। लेकिन जैसे – जैसे यह शो आगे बढ़ता है और Mae के character से जुडी मिस्ट्री unfold होनी शरू हो जाती है तो उसे जानकर आप थोड़ा सा भी shock या सरप्राइज नहीं हो पते है क्योकि वैसा सब कुछ आपने पहले भी देख रखा है। और इस शो के second half तक आते-आते आपका इस शो की कहानी और characters से इंटरेस्ट almost खत्म हो चुका होता है और आप इस शो के खत्म होने का wait करने लग जाते है। यही नहीं इस शो का लास्ट एपिसोड यानि इस शो की ending भी viewers को कुछ खास नहीं लगी। साथ ही इस शो की जो length है वो भी जरुरत से ज्यादा बड़ी है। इस कहानी को जबरदस्ती 8 एपिसोड तक खींचा गया है जबकि इस शो को आसानी से 4 या 5 एपिसोड में ख़त्म किया जा सकता था।

devil inohio

इस सीरीज में सभी actors की जो परफॉर्मेंस है वो काफी अच्छी है। शो का म्यूजिक अच्छा है और overall जो प्रोडक्शन quality है वो एकदम decent है। अगर हम इस सीरीज को देखने की बात कहे तो यह सीरीज professional audience को तो बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी लेकिन हाँ ये जो हमारी young audience है जिसने अभी mystery thril ज्यादा नहीं देखी है वो चाहे तो टाइम पास के लिए यह शो देख सकते है, लेकिन वो भी उस समय जब उनके पास कुछ और अच्छा देखने या करने के लिए न हो । तो इन सभी कारणो से हम इस सीरीज को 6 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दे सकते है। इस शो को हम अपनी family के साथ भी enjoy कर सकते है, लेकिन इस शो में आपको एक दो kissing scenes जरूर देखने को मिलेंगे।

तो दोस्तों आपको यह यह शो कैसा लगा ? हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment